उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

केएमबी मोहम्मद अफसर
सुलतानपुर 05 जनवरी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग सुल्तानपुर द्वारा 5 जनवरी से प्रारंभ होने वाले उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के साथ परेड ग्राउंड रिजर्व पुलिस लाइंस में किया गया। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी व उनकी टीम द्वारा डीएम व सीडीओ को बैच लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा शांति के प्रतीक कबूतर छोड़ा गया तथा जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिये जीवन में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिये सभी को अपनी जीवन शैली खेल को शामिल करना चाहिये। मुख्य विकास अध्ािकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि खेल के क्षेत्र में आप सभी आगे बढ़े। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल द्वारा बताया गया कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के विजय खिलाड़ी जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं तथा जनपद स्तर के विजेता खिलाड़ी जोन स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे तथा जोन के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 
 कार्यक्रम में बालक वर्ग की सब जूनियर 100 मीटर दौड़ में अश्वनी तिवारी प्रथम, पवन कुमार द्वितीय, दीवान सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की सीनियर 100 मीटर दौड़ में शाहबाज खान प्रथम, दिव्यांश द्वितीय और अंश चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका सीनियर वॉलीबॉल भदैया की टीम विजेता और दुबेपुर की टीम उप विजेता रही तथा बालिका जूनियर वॉलीबॉल बल्दीराय की टीम विजेता और भदैया उपविजेता रही तथा बालिका सब जूनियर वॉलीबॉल भदैया की टीम विजेता और दुबेपुर की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा, पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवधेश प्रसाद तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चांद मोहम्मद, सिंटू सिंह, प्रियंका मौर्या, स्मृति प्रजापति, पूजा यादव तथा पी.आर.डी. जवान उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال