सुल्तानपुर औषधि विक्रेता संघ ने आयोजित की शोक सभा
सुल्तानपुर औषधि विक्रेता संघ के महासचिव गजन फर के देहांत के उपरांत गुरुवार की शाम तिकोनिया पार्क के प्रांगण में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया।प्रतिमा के सामने चंद्रशेखर गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में मुख्य रूप से सन्तोष सिंह राज, सतीश सिह अंजनी जयसवाल, संजय राजेश सिंह गुप्ता, अर्जून सिंह, हाजी फिरोज अहमद, रमाशंकर सिह, प्रमोद मिश्रा, महेश मिश्र बैद, विजय पान्डेय पत्रकार, मन्टू मिश्रा, कलीम, काजू, राजेश सिह, पंकज बरनवाल, सलमान, योगेश, अफसर, रमेश मिश्रा, राकेश चौरसिया, मोहम्मद कलीम, कमरुद्दीन, ताजिम, अनिल सिंह, कफील, अनिल पाण्डेय, सुभाष दुबे, रिकु सिंह, मिंटू सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थिति रहे।
Tags
विविध समाचार