अच्छी पत्रकारिता समाज का पथ प्रदर्शक- डीएम कृतिका ज्योत्सना
सुल्तानपुर। राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना समेत आनेको प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में और राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीमुद्दीन ने कहा कि जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के द्वारा कई सामाजिक पर्व कुशलतापूर्वक संपन्न कराने व नए वर्ष में जनपदवासियों को अच्छा सुशासन देने पर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, जिला मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेंद्र मिश्र जिला जन सूचना अधिकारी डा0 धीरेंद्र कुमार, सदर उप जिला अधिकारी सीपी पाठक को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया और अपेक्षा की गई कि जनपद वासियों को अच्छा सुशासन विगत वर्ष की बात नव वर्ष में भी मिलता रहेगा। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छी पत्रकारिता समाज का पथ प्रदर्शक होता है। जिलाधिकारी ने पत्रकारों से अपील किया कि पत्रकारों द्वारा अपनी लेखनी समाज के उत्थान के लिए चलाया जाना चाहिए जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुगमता मिले।राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीमुद्दीन बच्चनू भाई ने बताया राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ संपूर्ण भारत में पत्रकारों की जायज लड़ाई के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगा। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अच्छे उत्कृष्ट काम करने पर सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविन्द मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ईमानदारी और निर्भीकतापूर्ण अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए पत्रकारों की सभी जायज लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो शफीक खान ने बताया कि पत्रकारों के बेहतरी के लिए संगठन होना जरूरी है और इसी के बल पर हम सभी पत्रकार साथियों का सम्मान सुरक्षित और संरक्षित कर सकते हैं। इस मौके पर प्रदेश सचिव शमज्जुहा हाशमी, प्रदेश विधिक सलाहकार एम एच गौरी, प्रदेश विधिक सलाहकार आशीष तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष अफतार अहमद, जिला सचिव मो. इस्माइल, जिला सचिव सुशील कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार