पुजित अक्षत एवं निमंत्रण पाकर खिल उठे पनियरा नगर के लोग
महाराजगंज। श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अयोध्या से चल कर आये अक्षत एवं निमंत्रण को जनपद के नगर पंचायत पनियरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाह दीपक त्रिपाठी एवं अभियान प्रमुख योगेन्द्र जी के नेतृत्व में शुरू हुआ। पनियरा खण्ड के खण्ड संचालक रामचंद्र जी एवं जिला प्रचार प्रमुख जीवेश जी ने नगर के लोगों को पुजित अक्षत एवं 22 तारिख को लोगों को अपने घरों में दीपक जलाने मन्दिर को सजाकर हरिर्कितन भंडारा एवं प्रसाद बाटने का अनुरोध किया। अक्षत एवं निमंत्रण वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पनियरा चेयरमैन उमेश जयसवाल, पनियरा मंडल अध्यक्ष रूपेश शर्मा, भाजपा युवा नेता अरविंद पासवान, दीपक जयसवाल जी उमाशंकर पाण्डेय, केनू जयसवाल, रामनरेश निराला, राम लखन, राजेश पाल एवं देवतुल्य नगर के लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार