कड़ाके की ठंड एवं भीषण कोहरे में डेंजर जोन बना ओदरा-टांटिया नगर गोमती पुल
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। अयोध्या प्रयागराज बाईपास स्थित ओदरा-टांटिया नगर गोमती पुल डेंजर जोन बन गया है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के कारण गोमती नदी का यह पुल चर्च में बना हुआ है। कड़ाके की ठंड एवं भीषण कोहरे के चलते गोमती नदी के इस पुल पर लगातार दूसरे दिन भी दो गाड़ियों के आपस में टकराने
से लगे भीषण जाम से आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित रहे की बीती 23 जनवरी की सुबह रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टकराने से घंटो बाईपास जाम की चपेट से जूझता रहा। आज 24 जनवरी की सुबह फिर से दो ट्रकों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा होते-होते बच तो गया लेकिन हादसे के बाद सुबह से लेकर खबर लिखने तक अयोध्या प्रयागराज बाईपास बुरी तरह जाम की चपेट से जूझ रहा है।