अंधेरे में डूबा जिले का हाईटेक चौराहा टांटिया नगर जिला प्रशासन की उपेक्षा का हुआ शिकार
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। एक तरफ जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर देश के लोगों से अपने घरों को दीपावली की तरह रोशन करने की बात कह रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर में जिला प्रशासन की उदासीनता का शिकार एक हाईटेक चौराहा अंधेरे में डूबा हुआ है।
यह चौराहा कब रोशन होगा यह भविष्य के गर्भ में है, क्योंकि पिछले कई सालों से अयोध्या प्रयागराज व लखनऊ बलिया राज मार्ग पर स्थित टांटिया नगर चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने लाखों रुपए की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइट केवल शोपीस बनकर रह गई है। बताते चलें कि जिला मुख्यालय से महज 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टांटिया नगर चौराहा जो कि जिले का एक महत्वपूर्ण चौराहा माना जाता है। इसी चौराहे से जिले में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजेथुआ महावीरन से लेकर विंध्याचल तक तथा इसी चौराहे से गंगानगरी प्रयागराज से रामनगरी अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को होकर गुजरना पड़ता है और अक्सर अंधेरा होने के कारण इसी चौराहे पर राहगीर हादसे का शिकार हो जाते हैं। कई बार तो लोग अपनी जान भी गँवा बैठते हैं। रात हो या दिन अक्सर इसी चौराहे से जिलाधिकारी से लेकर जिले की सांसद और विधायकों का अक्सर गुजरना होता है लेकिन इस हाईटेक चौराहे पर लगी स्ट्रीट लाइट पर किसी की निगाह क्यों नहीं पड़ती है। 22 जनवरी की रात जब पूरा देश जगमग रोशनी से सराबोर होगा तब यह चौराहा भी रोशन होगा या अंधेरे में डूब कर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा होगा यह बड़ा सवाल है।