गोमती मित्रों का मान लो कहना, न रोको नदियों का बहना
सुल्तानपुर। शून्य को छूने को बेताब पारा, चारों तरफ घना कोहरा, निकलने को नहीं तैयार जब कोई घर से बाहर, तब गोमती मित्र कर रहे हैं। श्रमदान धाम पर आकर, गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान का दिन रविवार, मतलब कितनी भी विकट परिस्थिति हो गोमती मित्रों को पहुंचना ही है श्रमदान के लिए निर्धारित स्थल वो चाहे सीताकुंड धाम हो या कहीं और,कुछ ऐसा ही नजारा था 28 जनवरी को प्रातः 7:00 सीता कुंड धाम पर जब कंपकपाती ठंड में भी गोमती मित्र पहुंचकर धाम को स्वच्छ करने में जुटे हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह बीच-बीच में उपस्थित गोमती मित्रों को ठंड से बचने की हिदायत दे रहे थे साथ ही धाम पर उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वच्छता का महत्व भी बता रहे थे, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी बताते हैं की 22 जनवरी के बाद से धाम पर अन्यत्र प्रदेशों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है और गोमती मित्र मंडल उनके रहने और भोजन की व्यवस्था बराबर कर रहा है। स्वच्छता श्रमदान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, राजेश पाठक, राकेश मिश्रा, मुन्ना सोनी, आलोक तिवारी, संत कुमार प्रधान, अजय प्रताप सिंह, अमित पांडे, आयुष सोनी, श्याम, सुजीत, एस पीयूष, दीपू, रुद्रा, सुरेमान आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार