शिवली प्रधान प्रतिनिधि द्वारा हजारों गरीबों में वितरित किया गया कंबल, खिले गरीबों के चेहरे
शुकुल बाजार अमेठी। ग्राम सभा शिवली के प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह द्वारा गांव के हजारों जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। इन दिनों कड़ाके की सर्द पड़ रही है ऐसे में यह कंबल गरीबों के लिए वरदान साबित होंगे, कंबल पा कर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल गए कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी ने किया। प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने कहा कि जहां ग्राम सभा का सर्वांगीण विकास कराया जा रहा है वहीं प्रत्येक वर्ष ठंड में जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के प्रत्येक जरूरतमंद तक कंबल पहुंचाया गया है वही कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जरूरतमंदों ने बताया कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में यह कंबल ठंड से बचाव में सहायक सिद्ध होंगे, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने आम जनमानस से अपील भी की इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में सामर्थ्यवान लोग जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से आत्म संतुष्टि मिलती है तथा जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचती है। इस दौरान प्रमुख रूप से शुकुल बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित राम उंजेरे शुक्ला, सेक्टर संयोजक विनय चौरसिया, समाजसेवी महेश दुबे, संतोष पांडे, मनोज मौर्य, बीपी सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार