भटमई पावर हाउस की क्षमता वृद्धि हेतु विधायक सदर ने किया भूमि पूजन
जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। जिले की जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत स्थित भटमई पावर हाउस की क्षमता वृद्धि के लिए विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय ने भूमि पूजन किया। विदित रहे की वर्तमान में भटमई पावर हाउस की क्षमता 10 एमबीए की है जिसकी जिसे बढ़ाकर 15 एमबीए किया जाना प्रस्तावित है। विधायक सदर के अथक प्रयास से भटमई पावर हाउस क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। पावर हाउस की क्षमता वृद्धि होने से बार-बार बिजली की कटौती से आम की लोगों को राहत मिलेगी। भूमि पूजन के दौरान कार्यदाई संस्था हिंदुस्तान इलेक्ट्रिक के पदाधिकारीगण के साथ-साथ अयोध्या से विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता सहित विभाग के तमाम विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। क्षेत्रीय लोगों ने बातचीत में बताया कि पावर हाउस की क्षमता वृद्धि होने से आमजन जीवन को विद्युत कटौती से निजात मिलेगी, इसके लिए विधायक राज प्रसाद उपाध्याय बधाई के पात्र हैं।
Tags
विविध समाचार