डीएम व एसपी ने राम वन पथ गमन मार्ग का किया निरीक्षण एवं साफ सफाई के दिए निर्देश

डीएम व एसपी ने राम वन पथ गमन मार्ग का किया निरीक्षण एवं साफ सफाई के दिए निर्देश

केएमबी मोहम्मद अफसर
सुलतानपुर 07 जनवरी। आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम व राम वन पथ गमन मार्ग (चित्रकूट से अयोध्या तक) पर चल रहे अतिक्रमण हटाने के कार्य, साफ-सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण आदि के दृष्टिगत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा भ्रमण कर जायजा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गभड़िया ओवरब्रिज से अमहट तक हटाये जा रहे अतिक्रमण का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों यथा- उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाने का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाय, जिससे आम जनमानस को आवागमन की सहूलियत हो सके। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अमहट से पयागीपुर चौराहा होते हुए अमेठी बार्डर तक चल रहे अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई अभियान का जायजा लिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों के नेतृत्व में साफ-सफाई अभियान व अतिक्रमण हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान 06 जे.सी.बी. मशीन, ट्रैक्टर ट्राली, लेबलर आदि के माध्यम से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सभी सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मचारियों को कार्य पर लगाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रयागराज से अयोध्या मार्ग पर अमेठी-सुलतनपुर बार्डर से लेकर सुलतानपुर से अयोध्या बार्डर तक पड़ने वाले सभी पेट्रोल पम्प व रेस्टोरेन्ट आदि की साफ-सफाई, शौंचालय, परिसर का सौंदर्यीकरण, लाइट आदि का कार्य समय से सुनिश्चित करा लिया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाते हुए रामोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत साफ-सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण आदि कार्य को सफल बनायें तथा जनसहभागिता हेतु सभी प्रधानों को प्रेरित करें।    
डीएम, एसपी व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने अमेठी बार्डर से वापस पयागीपुर चौराहा, बाईपास, टॉटियानगर, द्वारिकागंज, कटका, कूरेभार बाजार होते हुए अयोध्या सुलतानपुर बार्डर तक चल रहे गहन सफाई अभियान व अतिक्रमण हटाने के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी सम्बन्धित क्षेत्रों के सफाई कर्मियों द्वारा गहन सफाई अभियान चलाया जा रहा था।जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, साफ-सफाई, रोडलाइट, सड़को के किनारे, ओवरब्रिज आदि का सौदर्यीकरण, पौधरोपण, दुकानों के किनारे अतिक्रमण, फुटपाथ सही कराने, पेयजल, टैफिक आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम शुक्ला को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य एक स्थायी व्यवस्था के रूप में सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि दुबारा फिर से अतिक्रमण न होने पाये। 
 जिलाधिकारी द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग, विद्युत विभाग, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, वन विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि राजमार्ग के किनारे सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाये जाये। किसी भी प्रकार का ट्रैफिक जाम नहीं होना चाहिये। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि सभी विभाग एकीकृत प्रयास करते हुए सभी व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित करायें। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा लॉ एण्ड आर्डर व ट्रैफिक डायवर्जन से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि चल रहे अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई का कार्य शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न किया जाय। आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह द्वारा सभी विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ लगातार गहन निरीक्षण करते हुए सभी सम्बन्धित स्थलों का स्थलीय अवलोकन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र ही चल रहे सफाई अभियान व अतिक्रमण हटाने के कार्य का बेहतर परिणाम दिखेगा। 
 इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम शुक्ला, एआरटीओ(प्रशासन) नन्द कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, सहायक श्रमायुक्त मधुबनराम, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 चित्रा वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन, पूर्ति निरीक्षक नन्हे सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال