सरस्वती जयंती बसंत पंचमी 14 फरवरी पर खमरा में कराया जाएगा ब्राह्मी पान
केएमबी श्रावण कामड़े छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ विकास खंड के ग्राम खमरा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री शिवपुराण एवं ब्राह्मी पान महोत्सव मनाया जा रहा है, जहां बसंत पंचमी पर पढ़ने वाले बच्चों को सरस्वती बीज मंत्र देकर एवं ब्राह्मी पान कराया जाता है। समिति के सदस्य ने बताया कि बुधवार 14फरवरी को बसंत पंचमी पर खमरा में पिलाई जाएगी ब्राह्मी। यह मध्यप्रदेश का एकमात्र अनूंठा कार्यक्रम है जो कि परीक्षा काल में होता है कार्यक्रम, पढ़ने वाले बच्चों के लिए है लाभकारी। भागवत भूषण स्वर्गीय श्री पंडित राम विशाल शुक्ल ने की थी25वर्ष पूर्व इसकी शुरुआत, जो आज तक अनवरत चलता आ रहा है। 1008सरस्वती महायज्ञ का हो चुका है आयोजन, आचार्य पंडित वीरेंद्र शुक्ल द्वारा विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रों सरस्वती बीज मंत्र के साथ कराया जाता हैं सरस्वती कवच धारण यह कार्यक्रम सुबह 8बजे से प्रारंभ कर विभिन्न चरणों में कराया जाता हैं ब्राह्मी पान। इसमें मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से भी आते लोग जहां समिति द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर मां शारदे के छायाचित्र के साथ दी जाती है पूजन सामग्री एवं ब्राह्मी पान करने वालों को दी जाती है। महाप्रसादी विशेष जड़ी बूटियों एवं डाक्टरों की निगरानी में तैयार की जाती है ब्राह्मी, ब्राह्मी पान करने वालों की बहुत सेवा सत्कार करते हैं ग्रामवासी। समिति ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से इसका लाभ लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही।
Tags
विविध समाचार