बाईक की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
पनियरा-महराजगंज। रोज की तरह बृहस्पतिवार की शाम भोजन करने के बाद युवक घर के ठीक सामने रोड पर निकलकर टहल रहे युवक को अचानक कैंपियरगंज की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल वालों ने 22 वर्षीय निखिल पुत्र उग्रसेन साहनी सतगुरु टोला सतगुर को सामने टक्कर मार दिया। जिससे निखिल साहनी की सिर में गंभीर चोट लगने के कारण नाक व कान से खून आना शुरू हो गया। बाइक की ठोकर लगने के बाद अगल बगल के लोग कुछ ही देर में इकट्ठा हो गए। परिवार को सूचना मिलते ही परिवार वालों ने निखिल की हालत नाज़ुक देख अनन-फानन में आनंदलोक हॉस्पिटल गोरखपुर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने निखिल की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया।
रेफर के बाद सावित्री हॉस्पिटल ले जाने के बाद वहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।बाईक सवारों ने टक्कर मारने के बाद गाड़ी रोड के बगल पिच के नीचे गिरने के वजह से ग्रामीणों ने बाइक सवारों को पकड़ लिया।मोटरसाइकिल रखवाने के बाद ग्रामीणों ने पूछताछ करना शुरू किए थे कि मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया था। बुलोरो लेकर पहुंचे युवक के साथियों ने निखिल के परिवार से मोटरसाइकिल छोड़ने की बात पर अड़े रहे। परिवार वालों ने जब गाड़ी देने से मना किया तो बोलेरो सवार युवकों ने भी परिवार वालों से छीना-झपटी कर हाता पाई करने लगे। तभी कुछ लोगों ने चौकी मुजुरी पर मामले की सूचना दे दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख बोलेरों सवार व बाइक सवार युवक भी भाग खड़े हुए। वहीं इस पूरे मामले में एसओ पनियरा ने बताया कि मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है,पनियरा पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद तथ्य सामने आने पर कड़ी क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार