मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 328 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
अमेठी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में पीयूष उत्सव वाटिका (मैरिज लॉन) निकट राजीव गांधी साइंस कालेज, गौरीगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 328 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि आज 07 विकास खंडों क्रमशः भेटुआ, अमेठी, भादर, संग्रामपुर, गौरीगंज, जामों व शाहगढ़ 328 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया, जिसमें 293 हिंदू तथा 35 जोड़ों का मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत राजेश अग्रहरि, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र, जिला पंचायत सदस्य बब्लू सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उपजिलाधिकारी गौरीगंज, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज, खण्ड विकास अधिकारी अमेठी, भेटुआ, भादर, संग्रामपुर व गौरीगंज तथा प्रबन्धक पीयूष उत्सव वाटिका अनूप पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिधि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार