मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 6 की मौत, मची चीख़-पुकार
जौनपुर। रोडवेज बस ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सिकरारा इलाके के समाधगंज बाजार के पास रविवार की देर रात एक रोडवेज बस ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली में टक्कर मार दी। सभी मजदूर ढलाई का काम करके लौट रहे थे। बस प्रयागराज से सवारियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। एसपी ग्रामीण डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात लगभग 12:30 बजे प्रयागराज की तरफ से यूपी रोडवेज की एक बस गोरखपुर जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी मकान की ढलाई का काम खत्म होने के बाद मजदूरों को लेकर जा रही थी। इस बीच सिकरारा इलाके के समाधगंज बाजार के पास बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी कर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर के नीचे दबे शवों को को बाहर निकाला गया।घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान एक और मजूदर की मौत हो गई।
Tags
विविध समाचार