एसडीएम लंभुआ को भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा 6 सूत्रीय मांगपत्र
सुल्तानपुर। भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत का आयोजन विकासखंड लंभुआ ब्लॉक तहसील लंभुआ सुल्तानपुर में गब्बर शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसानों से संबंधित 6 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी लंभुआ को सौपा गया। मांगपत्र में आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल को नष्ट कर दे रहे हैं जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। बिजली विभाग के द्वारा मीटर रीडिंग गलत होने से विद्युत उपभोक्ताओं को भारी बिल हर महीने चुकाना पड़ता है। पुलिसिया उत्पीड़न जैसे तमाम मामले उभर कर पंचायत में सामने आई, साथ में 5 मार्च को एनएफसी भवन लखनऊ में महा पंचायत होना सुनिश्चित है। प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह बर्मा के आवाहन पर लखनऊ पहुंच करने के लिए रणनीति बनाई गई। पंचायत में कर्मराज द्विवेदी जिला महासचिव सुल्तानपुर, त्रिभुवन दत्त उपाध्याय ब्लाक महासचिव लम्बुआ, सिकंदर अली संगठन मंत्री, राघव राम तिवारी, महिला मोर्चा की पूनम सीता देवी सैकड़ो की संख्या में किसान संगठन के लोग मौजूद रहे। संगठन में सर्वसम्मत से यह सुनिश्चित किया गया है कि गांव-गांव जाकर के संगठन की महा सदस्यता अभियान चलाई जाए।पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करे।
Tags
विविध समाचार