बकरा व्यवसायी के लुटेरे दबोचे गए, 7लाख 40हजार रुपये बरामद
सुल्तानपुर। बकरा व्यवसायी से 12 लाख रुपये के लूट कांड के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कन्नौज फरुखाबाद, हरदोई के रहने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा है। चौथा अभियुक्त अभी फरार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित व्यवसायी भागते हुए कोर्ट पहुँचा और उसने कटघरे में घड़े बदमाशों की पहचान की। उसने घटना के समय एक एक अभियुक्त की एक्टिविटी बताई। उसने यह भी बताया कि उसे कार की फर्श पर किस अभियुक्त ने अपने घुटने से उसकी गर्दन को दबाया था। पता चला है कार सवार बदमाशों के पास से सात लाख 40 हजार रुपये बरामद किया है। उसने कहा कि वह पयागीपुर के पास कमर में नोटों की गड्डी लपेटकर बांधा था। लुटेरों ने पयागीपुर के पास उसे रोडवेज सुल्तानपुर जाने का पता पूछा था। जैसे ही वह उन लोगों को बस स्टेशन का पता बताने के लिए झुका ही था कि उसे तीनों अभियुक्त ने जबरन कार में बिठा लिया और उसे सुल्तानपुर शहर न लाकर गाड़ी हाईवे से घुमाते हुए मारा पीटा और अमहट के आगे लखनऊ मार्ग पर ले जाकर उतार दिया।पता तो यह भी चला है कि अभियुक्तों ने कार का नंबर बदल-बदल कर इस घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में कारित कार भी बरामद की हुई है। कई जनपदों में इनका लंबा अपराधी इतिहास रहा है। कटघरे में उन्हें अपने किए का कोई पछतावा नजर नही आ रहा था। फिलहाल पुलिस ने समय रहते वर्क आउट कर दिया वरना बरामद रुपए की गड्डियां कम हो जातीं। वहीं अपराधियों ने भी खुलासा किया कि जितनी उम्मीद थी उससे कहीं ज्यादा रुपए उनके हाथ लूट के दौरान लग गए थे। फिलहाल पुलिस ने मामले में विधि कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कारवाई किया।
Tags
अपराध समाचार