कालेज के बगल सरकारी मानकों के विपरीत विभागीय मिलीभगत से चल रहा है शराब का ठेका
सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र बल्दीराय की लंगड़ी बाजार और वलीपुर बाजार में आवंटित सरकारी शराब का ठेका मानको की खुलेआम उड़ा रहा है धज्जियां। मानकों की अनदेखी कर आबकारी विभाग ने स्कूल भवन के समीप शराब की दुकान का आवंटन कर दिया।विभागीय अधिकारियों ने नियमों को पूरी तरह से ताख पर रख आवंटन किया जबकि स्कूल श्री हनुमत जूनियर हाई स्कूल की बाउंड्री वॉल से लगा हुआ है ठेका का भवन। 50 मीटर की दूरी पर नर्सरी से लेकर जूनियर हाईस्कूल इंटर तक के पांच विद्यालय संचालित हो रहे हैं। नियम के मुताबिक मंदिर, मस्जिद, धार्मिक स्थल, स्कूल व आवासीय इलाकों में 100 मीटर के दायरे पर शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती है। ऐसे ही पीपी इंटर कालेज वलीपुर से मात्र पचास मीटर दूरी पर शराब का ठेका है। आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों को ताख पर रखते हुए दुकान आवंटित कर दी गई है। कालेज परिसर के अत्यंत निकट आवंटित सरकारी ठेके की शराब की दुकान का विरोध स्थानीय लोगों द्वारा व विद्यालय परिवार द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हो सका। जहां सरकार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करतीं हैं वही चंद लोग कुछ पैसों के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते।
Tags
विविध समाचार