चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने जारी किया पत्र, पत्रकारों को मिलेगा वीआईपी पास
बिछुआ। वर्तमान में चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट कमेटी जाम सावली ने एक पत्र जारी कर प्रदेश के पत्रकारों को जिसमें सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को मंदिर परिसर एवं हनुमानजी के दर्शन हेतु सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि पत्रकारों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। महालोक उज्जैन की तरह हनुमान लोक का निर्माण कार्य प्रारंभ है और उज्जैन की तरह यहां हनुमान लोक में पत्रकारों को प्रवेश हेतु सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी एवं प्रदेश महासचिव यूनुस कुरैशी के मार्गदर्शन पर ज्ञापन सोपा गया था जिसमें आज मीडिया संगठन के जिलाध्यक्ष मनेश साहु चमत्कारी हनुमान मंदिर पहुंचे जिससे वहां हनुमान मंदिर के अध्यक्ष के द्वारा बताए गए की मीडिया संगठन के द्वारा ज्ञापन सोपा गया था। ज्ञापन को देखते हुए हनुमान समिति के द्वारा एवं चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने अपने लेटर पैड पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी पत्रकारों से आग्रह किया है कि आप सभी अपने समाचार पत्र न्यूज एजेंसी के प्रेस कार्ड और प्रो लीटर या जनसंपर्क द्वारा जारी प्रेस कार्ड गेट पर दिखाकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं एवं मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। पत्रकारों के लिए उपलब्ध कराई गई इस वीआईपी सुविधा के बाद अब पत्रकार हनुमान लोक में दर्शनों के साथ-साथ मीडिया कवरेज के लिए भी बिना किसी परेशानी के आसानी से मंदिर तक पहुंच सकेंगे मीडिया परिवार ने चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट कमेटी जामसांवली के प्रति आभार व्यक्त किया है। मीडिया संगठन के प्रेस कार्ड वितरण किए गए। प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी एवं महासचिव यूनुस कुरैशी और संभागीय अध्यक्ष अमित जोशी के मार्गदर्शन पर जिलाध्यक्ष अशोक सोनी, छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष मनेश साहु एवं मीडिया संगठन की टीम के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्ड वितरण किया गया। इस दौरान साल श्रीफल से मंदिर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भक्ति पटेल का सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया एवं मीडिया संगठन के सभी पत्रकार साथी उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार