अयोध्या प्रयागराज बाईपास स्थित गोमती नदी पुल गार्डर एक बार फिर डैमेज
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज बाईपास पर टांटिया नगर एवं ग्राम पंचायत ओदरा के बीच स्थित गोमती नदी का पुल एक बार फिर डैमेज हो गया है। बताते चलें कि बीते वर्ष जून माह में अयोध्या प्रयागराज स्थित गोमती नदी पर बने पुल का गार्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। इसके बाद जिला प्रशासन की आंख खुली और तत्काल आवागमन को रोककर पुल मरम्मत का कार्य शुरू हुआ और लगभग दो माह तक मरम्मत कार्य चलने पर आवागमन को पुनः बहाल किया गया,
जिम्मेदार विभाग द्वारा कहा गया कि अब कई सालों तक इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन मरम्मत के लगभग 15 दिन बाद ही विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई और पुल पर बने लगभग सभी गार्डर टूटने शुरू हो गए जिसकी पुनः मरम्मत कराई गई। अब लगभग 6 माह बीत जाने के बाद फिर से प्रयागराज की तरफ से जाने पर गोमती नदी पुल का गार्डर नंबर 3 जर्जर होना शुरू हो गया है जो किसी भी वक्त बड़े हादसे का रूप ले सकता है। विदित रहे कि रामलाल के दर्शन करने वाले ज्यादातर श्रद्धालु इसी पुल से होकर गुजरते हैं। अब देखना यह होगा कि वक्त रहते मरम्मत कार्य होगा या जिम्मेदार विभाग द्वारा किसी बड़े हादसे का किया जाएगा इंतजार।?