नगर परिषद बिछुआ में आयोजित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की योजनाओं की गिनाई गई उपलब्धियां
बिछुआ। नगर परिषद बिछुआ की ओर से गुरुवार को वार्ड क्रमांक 2 के माता मंदिर चौंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें शिविर के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष गोलु नागरे नगर परिषद के अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा सरकार द्वारा केंद्र एवं राज्य में चल रही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी एवं वार्ड वासियों की शिकायत प्राप्त कर तुरंत समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया गया। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत (गोलु) नागरे, नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे, उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे, सभापति अनिल कुर्मी, बबलू आरगुढे, दीपक चोपड़े, झीटो बाई धुर्वे, पार्षद कीर्ति करमेले, बबीता गाकरे, लक्ष्मी मिनोटे, ममता डोंगरे, वरिष्ठ भाजपा नेता साहेब राव गाकरे, प्रमोद श्रीवास, सीएमओ आशीष कुमार मरावी, नायाब तहसीलदार सरिता आहके, डॉ नीलेश सिड्डाम, मालती टेंभरे परिषद के समस्त कर्मचारी सहित सभी विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारी, मातृशक्ति, नगरवासी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन लेखापाल चौरिया द्वारा किया गया। उपस्थित आमजन को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष गोलू नागरे ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाने तथा पात्र नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों के नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से देश के नागरिक सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगीं। उन्होंने आगामी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई। नगरीय क्षेत्रों में प्रचार वैन के माध्यम से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की योजनाओं से कोई भी वंचित नहीं रहे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप में ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया गया।
Tags
विविध समाचार