काफी जद्दोजहद के बाद आखिर गोसाईगंज पुलिस ने टप्पेबाजी की घटना का दर्ज किया मुकदमा
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद दो थानों के बीच झूल रही टप्पेबाजी की घटना का तय हुआ घटनास्थल का थाना क्षेत्र। विदित रहे की बीते 9 फरवरी को गोसाईगंज थाना अंतर्गत स्थित बाजार में लगे इंडियन एटीएम में सोहेल नामक युवक पैसा निकालने गया था लेकिन किसी कारण एटीएम से पैसा निकालने में उसे परेशानी हो रही थी, तभी वहां खड़े दो अज्ञात युवकों ने उससे कहा अपना एटीएम कार्ड मुझे दो देखता हूं कि तुम्हारा पैसा क्यों नहीं निकल रहा है? टप्पेबाजो के मंसूबे से बेखबर युवक ने अपना एटीएम उनके हाथ में थमा दिया और पासवर्ड भी बता दिया। टप्पेबाजो ने कहा सर्वर डाउन होने के कारण पैसा नहीं निकल पा रहा है और इसी दौरान बड़ी चालाकी से पीड़ित युवक का एटीएम बदलकर उसे इंडियन बैंक का ही दूसरा एटीएम थमा दिया, युवक अपने घर चला गया। आधे घंटे बाद जब पीड़ित सोहेल के मोबाइल पर उसके खाते से पैसे निकालने का मैसेज आना शुरू हुआ तो उसके होश उड़ गए। जब तक पीड़ित अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाता तब तक उसके खाते से टप्पेबाज 50000 हजार रुपए निकल चुके थे, जिसकी लिखित सूचना बीते 10 फरवरी को पीड़ित द्वारा गोसाईगंज थाने पर दी गई, लेकिन तब शुरू हुआ दो थानों के बीच घटनास्थल होने का खेल। पीड़ित 10 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक कभी गोसाईगंज तो कभी कोतवाली नगर का चक्कर काटता रहा फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। मीडिया द्वारा खबर ट्विटर के माध्यम से दो थानों की पुलिस की करतूतों से पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया तब थाना अध्यक्ष गोसाईगंज नींद से जागे और घटनास्थल गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मानकर कार्यवाही शुरू की । थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया घटनास्थल मेरे क्षेत्र का है और इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार