गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर नारी शक्ति ने माता रानी को चढ़ाया छप्पन भोग
बिछुआ। गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर जाखावड़ी में 10 तारीख से 19 तारीख तक खेड़ापति माता मंदिर में चल रहे भागवत सप्ताह भंडारा आयोजन किया जा रहा। इस दौरान बिछुआ से माता मंदिर समिति काली माता मंदिर समिति नारी शक्ति संगठन ने प्रतिवर्ष अनुसार सुबह छः बजे बैंड बाजे डीजे के साथ धूमधाम से चुनरी यात्रा चार किलो मीटर पैदल यात्रा निकाल कर माता रानी को चुनरी छप्पन भोग लगाकर माता खेड़ापति का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान बढ़ी संख्या में रैली में श्रद्धालु पहुंचे।
Tags
विविध समाचार