डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध होने के डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध होने के बाद भी प्रभारी एडियो पंचायत ब्लाक में बैठकर निपटा रहे हैं कामकाज भी प्रभारी एडियो पंचायत ब्लाक में बैठकर निपटा रहे हैं कामकाज
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले जिले की दुबेपुर ब्लाक के प्रभारी एडियो पंचायत दिनेश सिंह आखिरकार जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से संबंध कर दिए गए। निवर्तमान प्रभारी एडियो पंचायत का विवादों से पुराना नाता रहा है, कई महिला कर्मियों से अभद्रता की प्रकरण सामने आ चुके हैं। विदित रहे कि स्वच्छ भारत मिशन की ब्लाक कोऑर्डिनेटर संगीता शुक्ला की शिकायत पर राज्य महिला आयोग ने बाकायदा जांच पड़ताल की। राज्य महिला आयोग के के निर्देशों के बाद सीडीओ के आदेश पर हुई जांच के बाद कार्यवाही की गई है। उक्त मामले से घिरे प्रभारी एडीओ पंचायत दूबेपुर दिनेश सिंह को हटाकर जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। फिलहाल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी एडीओ पंचायत दिनेश सिंह डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध किए जाने के बाद भी ब्लाक कार्यालय पर ही बैठकर अपने पुराने कामों को निपटा रहे हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी दुबेपुर से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा अभी तक इस संबंध में मुझे कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है और जब तक हमें कोई आदेश नहीं मिल जाता तब तक तो दिनेश सिंह कार्यालय में बैठकर काम करेंगे ही जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश सिंह को जिला पंचायती राज कार्यालय से संबंध करने का पत्र मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तीन दिन पहले ही जारी किया जा चुका है।
Tags
विविध समाचार