जानलेवा हमले के वांक्षित अभियुक्तों को कोतवाली देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों की धरपकड अभियान के आदेश के अनुक्रम मे क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल निर्देशन में 14 फरवरी 2024 को जमीनी विवाद मे हुए जानलेवा हमले के वांछित अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा श्यामनारायन पुत्र रामलखन भार्गव, विपिन उर्फ लंकेश भार्गव पुत्र श्यामनारायन, विकाश भार्गव पुत्र श्यामनारायन, सावित्री देवी पत्नी श्यामनारायन भार्गव निवासीगण ग्राम अहिमाने थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा उपरोक्त की घटना मे प्रयुक्त एक अदद कुदाल, एक अदद कुल्हाडी, एक अदद फावडा , एक अदद डण्डा बांसअभियुक्तगण की निशानदेही पर बरामद कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु भेजा गया। विदित रहे कि उक्त घटना में जमीनी विवाद को लेकर मार पीट हुयी थी। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
Tags
अपराध समाचार