पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, तीन की दर्दनाक मौत, एक गंभीररूप से घायल
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और घटना में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने बल्लभगढ़ हरियाणा से आरा बिहार जा रहे कार सवार दुर्घटना के शिकार हो गए। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किमी 123 के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार राम चंद्र(55)पुत्र शिवदास व मायादेवी (52)पत्नी राम चंद्र, चिंता देवी (55)पत्नी श्याम बिहारी क्रीम ओके पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल विकास गुप्ता का उपचार राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में चल रहा है जहां पर उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। एसओ कूरेभार अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी को अस्पताल भेजवाया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया।
Tags
विविध समाचार