मानक को ताख पर रख सीमेंट चद्दर के नीचे कराई जा रही है यूपी बोर्ड की परीक्षा
सलोन, रायबरेली। पंडित अक्षवरदत्त भारत भारती इंटर कालेज पुरे जोधी मे प्रारम्भ हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा मे
भूकंप रोधी कक्ष की कौन बात करे यहां तो सीमेंट चद्दर के कमरों मे बैठा कर परीक्षा ली जा रही जबकि शिक्षा विभाग और एसडीएम ने रिपोर्ट मे ये कमरे लिंटर्ड दिखाए। शासन द्वारा कई बार जाँच के बाद भी इस तरह परीक्षा केंद्र बनाये जाने से जाँच अधिकारियो की जाँच रिपोर्ट पर ऊँगली उठ रही है। मौसम विभाग की चेतावनी आंधी पानी के कई पूर्व अनुमान के बीच यदि परीक्षा के समय सीमेंट चद्दर के टूटने गिरने से बच्चो को जान जोखिम मे डालकर परीक्षा कराने का जिम्मेदार प्रबंधन होगा या जाँच अधिकारी बच्चो का जान जोखिम मे डालकर बनाये गए परीक्षा केंद्र शासन की सुदृढ़ व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है।
मौके पर जाकर जिलाधिकारी, अपर सचिव स्वयं निरीक्षण करके विभाग के कर्मचारियों की रिपोर्ट की सत्यता की जाँच कर सत्य को अपनी आँखों से देखकर प्रबंधन एवं जाँच अधिकारी द्वारा झूठी रिपोर्ट के संदर्भ मे क्या कोई कार्यवाही होगी या मानक के विपरीत कार्य करने वालों को मनमानी चलती रहेगी। विद्यालय प्रबंधन शेष तिवारी उनके पुत्र पत्नी भी परीक्षा केंद्र मे रहते है जबकि शासन का निर्देश है प्रबंधक परिवार के सदस्य परीक्षा केंद्र मे नहीं रहेंगे। भारत भारती इंटर कालेज की इस तरह की मनमानी पर देखना ये है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी चित्र के साथ खबर पढ़कर देखकर कोई कार्यवाही करेगे या पहले नजर बंद रखने का नजराना के कारण मुख्यमंत्री के निर्देशों को हवा हवाई साबित किया जा रहा।
Tags
शिक्षा समाचार