मछुआ कल्याण संस्थान अध्यक्ष योगेश निषाद के नेतृत्त्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया
केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर :5 अप्रैल महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराये जाने के परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी को सौंपा गया l
महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज मछुवा समुदाय क़े पूर्वज एवं सांस्कृतिक विरासत हैं l
पूर्व की अन्य सरकार द्वारा उक्त जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था किन्तु वर्तमान में सामान्य प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन की जारी विज्ञाप्ति में सार्वजनिक क़े बजाय निर्बंन्धित अवकाश कर दिया गया है जिससे मछुवा समुदाय में काफ़ी रोष व्याप्त है
अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद ने संस्था क़े कार्यकर्ताओं एवं मछुवा समुदाय क़े समाज सेवियों क़े साथ मुख्यमंत्री को संम्बोधित ज्ञापन क़े माध्यम से मांग किया कि 5 अप्रैल महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्बंन्धित अवकाश क़े बजाय पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जायl
ज्ञापन देने वालों में श्री अनिल निषाद कोषाध्यक्ष मछुआ कल्याण संस्थान, सनोज निषाद संरक्षक, नरेंद्र निषाद एडवोकेट, रामू निषाद मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा भाजपा, दिलीप निषाद चुनहा सदस्य, सत्यम निषाद बहाउद्दीनपुर सदस्य, रवि निषाद बीडीसी, रोहित निषाद जिला कैप्टन मोस्ट कंल्याण संस्थान, हरीलाल निषाद सदस्य, सुनील निषाद सेक्टर संयोजक भाजपा बलुआ, राकेश निषाद जिला संयोजक मोस्ट कंल्याण संस्थान, धमेंद्र निषाद मोस्ट कंल्याण संस्थान मीडिया प्रभारी, कपिल निषाद कुड़िया वजूपुर, प्रमोद निषाद एडवोकेट हरिश्चंद्र निषाद निषाद पार्टी कंटावा आदि सम्मानित लोग शामिल रहे l
Tags
विविध समाचार