छिंदवाड़ा और बिछुआ ब्लाक के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- नकुल नाथ
छिंदवाड़ा। बिछुआ के मोहपानी में जिले सासंद नकुलनाथ ने आदिवासी समुदाय के बीच जाकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जिताने पर आभार जताया। जनसभा सम्बोधित करते हुए सासंद नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा का विकास सिर्फ कमलनाथ ने किया है। जब देश की प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी थी तब कमलनाथ ने आदिवासी समुदाय के लिए दो कानून बनाए थें। पहला कानून आपकी जमीन सुरक्षित रहेगीं, दुसरे कानून में आदिवासी समुदाय संरक्षण कानून बनाए गए। अफसोस इस बार प्रदेश में कमलनाथ सरकार नहीं बनी, फिर भी नाथ परिवार 42 वर्ष से आपके विश्वास और प्यार से लगातार छिंदवाड़ा जिले, बिछुआ विकास किया है। मध्यप्रदेश के किसी जिले जितना विकास नहीं हुआ है उतना छिंदवाड़ा जिला और बिछुआ हुआ, आगे भी सरकार किसी की भी रहे तीव्र गति से छिंदवाड़ा जिले का विकास कराया जाएगा। वहीं सासंद ने आदिवासी समाज के पंडा को श्रीफल और शाल देकर सम्मानित किया। इस द्वारान सभा को कोठीराम धुर्वै, जिला महामंत्री इंन्र्दपाल पटेल और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर ने सभा सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ औक्टे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री इंन्र्दपाल पटेल, ब्लाक प्रभारी पूनाराम वाबिस्टाले, प्रर्यवक्षक राजू शुक्ला, किशोर डोंगरे, कोठीराम धुर्वै, जानिकराम मर्सकोले, मानिकराव मर्सकोले, अतरलाल कुमरे, देशलाल धुर्वै, इरफान पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष लेखराम मालवीय, ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष रिंकु पटेल, द्वारपाल मालवीय, पुसु उईके, श्रावण सिंगदीपे, शेषराव उईके, आधार सिंह कुमरे, ममता साहू, सिंधु परतेती, सेवकराम बोसम, सुनील धुर्वै, सिध्दार्थ डोंगरे, प्रेमसिंह उईके, बंशी उईके, युवराज देशमुख, धनपत उईके, किरण कोड़पे, जीतू इवनाती, पवन घंघारे, सूरतराम, सहस पटेल, तिलक वाहिने, पुरूषोतम डोंगरे, पिंकी ढोके, आरती शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और जनसमूह मौजूद रहा।
Tags
विविध समाचार