युवा फैक्टर चला तो गोपाल यदुवंशी हो सकते है लोकसभा प्रत्याशी
केएमबी श्रावण कामड़े छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव में भाजपा की बम्पर जीत के बाद संगठन ने अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। पिछले बार हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश में 28 सीट जितने में कामयाब हुई थी लेकिन छिंदवाड़ा सीट से उसे हार का सामना करना पड़ा था। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से वर्तमान में पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ प्रदेश के इकलौते सांसद है। इस बार भी कमलनाथ ने दो दिन पहले ही मीडिया से चर्चा के दौरान नकुलनाथ को ही कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगा दी है। ऐसे में नकुलनाथ युवा होने चलते भाजपा से युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोपाल यदुवंशी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी हो सकते है। युवा मोर्चा के कार्यों की बात करें तो छिंदवाड़ा युवा मोर्चा ने विभिन्न कार्यों के चलते प्रदेश में कई कार्यक्रम में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। श्री यदुवंशी प्रदेश के नेताओ की पसंद भी बताए जाते है। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल से भी गोपाल यदुवंशी के बहुत करीबी संबंध बताए जाते हैं। अब देखना होगा कि इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा आलकमान किसके नाम पर अपनी मुहर लगाती है और भाजपा आलकमान का मिशन 29-29 कितना सफल हो पाता है।
Tags
विविध समाचार