स्वामी परमहंस जी महाराज स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
अमेठी। प्रदेश स्तरीय स्वामी परमहंस जी महाराज स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है जिसमे दोनो मैच में अथिति के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी इंदु कुमार पाठक, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विशु मिश्र, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, आशीष ओझा, नितिन, गोपाल बरनवाल, अखिलेश शुक्ला, पवन तिवारी रहे।।पहला मैच सुल्तानपुर बनाम प्रतापगढ़ का रहा जिसमे सुल्तानपुर के कप्तान सकलेन अहमद ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सुलतनपुर टीम 18.5 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही जवाब में उतरी प्रतापगढ़ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच का निर्णय सुपर ओवर में हुआ जिसमे प्रतापगढ़ टीम के गेजबाज ऋतिक श्रीवास्तव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए प्रतापगढ़ को विजय दिलाई। इस मैच के मन ऑफ द मैच ऋतिक श्रीवास्तव, बेस्ट बोलर सचिन राजपूत, फाइटर ऑफ़ द मैच सकलेन अहमद, सर्वाधिक छक्का विवेक गौर, बेस्ट बोलर ऋतिक श्रीवास्तव रहे। दूसरा मैच जौनपुर बनाम सुल्तानपुर का खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुलतानपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 136 रन 8 विवेक खोकर बनाए, जवाब में जौनपुर के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विवेक गवाकर मैच हार गए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद हसन खान, बेस्ट बैट्समैन सचिव राजपूत, सर्वाधिक छक्का विमरेश पाण्डेय, बेस्ट बॉलर मोहम्मद हसन खान, फाइटर ऑफ़ मैच अंतर विश्वास रहे, सभी अथिति गण ने सफल आयोजन के साथ साथ सभी खिलाडियों को शुभकामना प्रेषित की है। उक्त अवसर पर निदेशक प्रांजल तिवारी उपाध्यक्ष मुकेश यादव गोविंद मौर्य नरसिंह यादव, अवधि कलाकार रंजीत यादव,मुख्य फिजियो डॉ आलोक श्रीवास्तव के साथ सभी पधाधिकारी मौजूद रहे।यह जानकारी संघ निदेशक प्रांजल तिवारी ने प्रदान की।
Tags
खेल समाचार