बहुचर्चित इंस्पेक्टर निशु तोमार को महिला सिपाही से रेप के आरोप से मिली क्लीन चिट
केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। बहुचर्चित इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर लगे रेप आरोप प्रकरण में करीब 19 महीने बाद पुलिस की तफ्तीश पूरी हुई। निशू तोमर को चल रही जांच में बड़ी राहत मिली है। पुलिस की जांच में नीशू तोमर को महिला सिपाही से दुष्कर्म समेत अन्य आरोपो क्लीन चिट मिल गई है केवल गाली-गलौज व धमकी का अपराध पुलिस की जांच में साबित हुआ है। आईपीसी की धारा- 504, 506 में नीशू तोमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई। सीजेएम बटेश्वर कुमार ने दाखिल चार्जशीट पर प्रसंज्ञान हेतु बीते 19 फरवरी की तारीख में सुनवाई की थी। फिलहाल सीजेएम ने स्वतः ही चार्जशीट पर प्रसंज्ञान के पूर्व पीड़िता को सुनना जायज माना और मामले को प्रकीर्ण वाद में दर्ज कर पीड़िता को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। कोर्ट ने प्रसंज्ञान पर सुनवाई के लिए आगामी 16 मार्च की तारीख तय की है। कोर्ट के इस आदेश के अगले दिन ही पीड़िता महिला सिपाही की तरफ से पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए आपत्ति व बहस के लिए समय मांगा गया है। कोर्ट ने पीड़िता की अर्जी को पत्रावली के साथ नियत तिथि को पेश करने का आदेश दिया है। रेप आरोपी नीशू तोमर के अधिवक्ता बृजेश पाण्डेय शुरू से ही अपने क्लाइंट को बता रहे थे निर्दोष और पुलिस व अदालत की कार्यवाही पर निष्पक्षता का भरोसा जता रहे थे, वहीं पीड़िता के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय भी अपने पक्ष को सही बताकर करते रहे पैरवी और पुलिस की तफ्तीश पर लगातार सवाल उठाते रहे। फिलहाल आगे की कानूनी लड़ाई में कौन-कितना होता है सफल, यह सब तो आने वाला कल तय करेगा।
Tags
विविध समाचार