आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत डीएम ने बैठक कर अधिकारियों के दिए निर्देश
अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने जाने हेतु बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सम्बन्धी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी को समस्त व्यवस्थाओं का यथासमय सुनिश्चित करने हेतु दायित्व सौंपे गये है, जिनका निष्पादन पूर्ण निष्ठा से करने के साथ ही कार्यो से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
Tags
चुनाव समाचार