कन्हरगाँव में एफएलएन मेले के आयोजन में पहुंचे डीपीसी
उमरेठ। तहसील के अंतर्गत आने वाले जन शिक्षा केंद्र कन्हरगांव के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हरगांव एवं शासकीय प्राथमिक शाला परसोली के संयुक्त तत्वावधान में एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। मेले के संबंध में जानकारी देते हुए जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला कन्हरगांव के कक्षा पहली और दूसरी के कुल 11 छात्रों ने वही शासकीय प्राथमिक शाला परसोली के कुल 25 विद्यार्थियों ने एफ. एल. एन. मेले मैं भाग लिया। मेले में जिला परियोजना शिक्षा जिला छिन्दवाड़ा जे. के. इड़पाचे, राज्य शिक्षा केन्द भोपाल से एफ. एल. एन. प्रभारी हर्षिता शर्मा, प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हरगांव मीना चौरसिया, शासकीय प्राथमिक शाला परसोली के प्रधान पाठक भूमेंद्र शाह ठाकुर, जन शिक्षक एजाज खान, वीरेन्द्र शर्मा, एफ. एल. एन शिक्षक राम नाथ रोतिया, राजेश पवार की विशेष उपस्थिति रही। जिसमे शाला के विद्यार्थीयों ने विभिन्न विधा में अपना प्रदर्शन दिखाया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीयों ने उपस्थित पालको माताओ को बच्चो को शिक्षा से जोड़ने के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थीयों को रिर्पोट कार्ड वितरित किये गयें। उपस्थित पालको को शिक्षा से जोड़ने के लिये एल. सी. डी. पर विडियो क्लिप दिखाई गई जिसमे लोगो ने अपना सकरात्मक रुझान दिया। मेले में प्रकाश चरपे, मोहिनी यदुवंशी सहित सभी शिक्षको ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
Tags
विविध समाचार