अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने बसपा से दिया त्यागपत्र, भाजपा में हुए शामिल
अंबेडकर नगर। बहुजन समाज पार्टी के अंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद रितेश पांडे ने मायावती को पत्र लिखकर बहुजन समाज पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। मायावती को लिखे पत्र में रितेश पांडे ने स्वयं को शीर्ष नेतृत्व द्वारा उपेक्षित हुआ बताया। बसपा से त्यागपत्र देने के पश्चात बाकायदा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बकायदा उनको भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान रितेश पांडे ने कहा की पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हें जो भी कार्य सौंपा जाएगा उसको वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूर्ण करेगे। रितेश पांडे के भाजपा में शामिल होने से कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है।
Tags
विविध समाचार