बफरजोन कुंभपानी की नई पहल, मोबाइल प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए प्रेरित किया
छिंदवाड़ा। बिछुआ विकासखंड के अंतर्गत पेंच टाईगर रिजर्व परिक्षेत्र कुभंपानी बफरजोन मे शासन कि मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एंजल समाज सेवी संस्था द्वारा ईको विकास समितियों के बेरोजगार युवकों को जमतरा में पिछले एक माह से चल रहे मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण को पूर्ण कराकर सर्टिफिकेट वितरण किया गया। जिसमें 22 युवकों ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं 13 युवकों द्वारा अपने ही गांव में मोबाइल रिपेयरिंग की शाॅप का शुभारंभ करने हेतु बैनर वितरण भी किया गया। परिक्षेत्र अधिकारी मारतंड सिंह मरावी के द्वारा बताया गया कि जगंल से सटे गाँव मे रोजगार कि किल्लत के चलते गांव मे ही रोजगार लगाकर आर्थिक विकास करने के लिए शासन से मार्गदर्शन प्राप्त कर उच्च अधिकारीयो के निर्देश अनुसार आज सफल प्रशिक्षण देकर नई पहल के तहत प्रशिक्षित किया गया है क्योकि शहर मे बडे स्कीलडवलपमेटं के माध्यम से प्रशिक्षण देकर रोजगार के नए आयाम तय किए जा रहे है इसी के मद्देनजर आदर्श सोच रखते हुए वन परिक्षेत्र कुभंपानी बफरजोन ने सराहनीय कार्य को अंजाम दिया जिस पर ग्राम के बुध्दिमान लोगो के द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
Tags
रोजगार समाचार