बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्रो को बताये नशा के दुष्प्रभाव, नशे से दूर रहने दिलाई शपथ
छिंदवाड़ा। समाज मे नशा की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा बिछुआ विकास खंड के ग्राम झामटा मे जन जागरूकता कार्यक्रम किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्यामल राव जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक दीपक गेडाम एवं बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्रो की उपस्थिति मे जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मेंटर श्यामल राव ने उपस्थित छात्रो को संबोधित करते हुए कहा की तम्बाकू का नशा का सेवन एक सामाजिक बुराई के रूप मे फैल रहा है। जो व्यक्ति को धीरे से अपने शिकंजों में जकड़ लेता है तथा उसको शारीरिक रूप से एवं मानसिक रूप से बीमार बना देता है। नशा करने वाले व्यक्ति का पूरा परिवार बिखर जाता है साथ ही बच्चो की शिक्षा व प्रगति रुक जाती है। यदि किसी बालक का किसी मादक लिकर, स्वापक औषधी या मादक प्रभावी पदार्थ के विक्रय, फुटकर क्रय- विक्रय, उसे साथ रखने, उसकी आपूर्ति करने या तस्करी करने के लिए उपयोग किया जाना व बालक को मादक लेकर या स्वापक औषधि या मना प्रभावित पदार्थ देने के लिए शास्ति करने पर 7 साल की सज़ा या एक लाख तक का जुर्माना हो सकता है। दीपक गेडाम ने कहा की नशे की लत से दूर रखने के लिए उपस्थित जनो से कहा की वे अपने अपने साथियों को तम्बाकू जैसे नशीले पदार्थों से दूर रखने की सलाह दी क्योंकि ग्रामीण युवाओं ओर पढा़ई करने वाले युवाओं में नशे की आदतें दिनों दिन बढ़ रही है। वही उपस्थित ग्रामीणो को नशा मुक्त पर आधारित पाम्पलेट का वितरण कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। मेंटर योगेश बोपटे ने कहा की तम्बाकू मे निकोटीन की मात्रा अधिक होने के कारण शरीर मे उपलब्ध रक्त मे प्रवेश कर हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता हे। इसलिए हम नशा की आदत छोड़ पोष्टिक आहार का सेवन व योग प्रणायम को अपनाकर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हे ओर परिवार को भी सुखी देख सकते हो, इस हेतु नशा मुक्ति पर आधारित पाठ्य सामग्री छात्रो को वितरित की गई। कार्यक्रम को सफल बानाने मे मेंटर योगेश बोपटे. लक्ष्मी धर माहोरे. रामराज्य वर्मा आदी का सराहनीय सहयोग रहा।
Tags
शिक्षा समाचार