जिले में आए दिन घट रही वारदातों से सवालों के घेरे में पुलिसिया कार्यशैली
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बड़ी तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। एक के बाद एक अपराधी घटनाएं घट रही हैं बदमाश खुले आम वारदात को अंजाम देकर जिले में दहशत फैला रहे हैं जिससे साफ नजर आ रहा है कि कहीं न कहीं पुलिसिया कार्यशैली में चूक हो रही है। ताजा मामला जनपद के चंदा थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां आज बीती शाम अंबेडकर नगर से गाड़ी खरीदने युवक क़ो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली युवक के हाथ में लगी जिससे वह घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।घायल युवक को इलाज के लिए सीएससी भेज दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
Tags
अपराध समाचार