दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
सुल्तानपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाईं में लखना बाबा ग्राउंड जिलास्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओ ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में 1600 मीटर व 800 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता दीपक पाल को 3100₹ रुपए से पुरस्कृत किया गया। वहीं द्वितीय मुकेश पाल को 2100 ₹रुपए से पुरस्कृत किया गया। जबकि तृतीय विजेता शिवकेश नारायण यादव को 1500₹ रुपए दिया गया व 800 मीटर में प्रथम विजेता शिवनागर, वहीं द्वितीय मोहित यादव, जबकि तृतीय अमित यादव रहे। साथ ही महिला वर्ग में 800 मीटर दौड़ प्रथम विजेता अन्नू पाल द्वितीय आरती विश्वकर्मा तृतीयआयूषी यादव को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता जगन्नाथ उमेश बब्लू कृपा शंकर अनुराग देव नारायण ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद राशि का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। विशिष्ट अतिथि सुनील वर्मा, चंदन नारायण सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी प्रधान कानूपुर, अनुरुद्ध यादव, लल्लू यादव फौजी, नज्जू मिया, बृज लाल गुप्ता बजरंगी, अजय तिवारी सहित कई गणमान्य लोग, प्रतियोगी खिलाड़ी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
खेल समाचार