बिछुआ महाविद्यालय में सस्टेनेबल लाइफस्टाइल विषय पर कार्यशाला सम्पन्न
केएमबी श्रावण कामड़े बिछुआ। पर्यावरण वन एवम जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार एवम पर्यावरण नियोजन एवम समन्वय संगठन एपको भोपाल के द्वारा प्रायोजित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम ईको क्लब के अंतर्गत पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.पी. यादव के निर्देशन में ईको क्लब प्रभारी डॉ. नवीन कुमार चौरसिया के कुशल नेतृत्व में "सस्टेनेबल लाइफस्टाइल (सतत जीवन शैली)" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने व्याख्यान में पर्यावरण पर चिंता जाहिर की एवम विद्यार्थियों के मानस पटल पर जीवन शैली में बदलाव लाकर पर्यावरण को बचाने और संसाधनों का दुरुपयोग न करने की अपील की। साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण एवम जंगलों के प्रति संवेदनशील होने की बात कही तथा कार्बन फुट प्रिंट को कम किया जाए ताकि यह पृथ्वी इंसानों के रहने लायक बनी रहे। शिवानी सोनी के द्वारा मुख्य वक्ता का परिचय दिया गया तथा आभार मीना ठाकरे ने माना। दूसरे वक्ता के रूप में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर की वनस्पतिशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. कविता शाक्य चहल रही। उन्होंने अपने व्याख्यान में मिशन लाइफ के सात बिंदुओं पर ऊर्जा की बचत, ई वेस्ट को कम करना, ठोस अपशिष्ट को कम करना, स्वस्थ जीवन शैली, टिकाऊ भोजन, एकल प्लास्टिक के उपयोग को न कहे एवम जल संरक्षण पर प्रेजेंटेसन के मध्यम से विस्तार से जानकारी दी। परिचय डॉ. नसरीन अंजुम खान एवम आभार अजीत सिंह गौतम ने माना। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर.पी.यादव ने पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार करने एवम समाज में पर्यावरणीय मुद्दो के प्रति संवेदनशीलता की बात कही। ईको क्लब प्रभारी डॉ. नवीन कुमार चौरसिया ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपे गए। तथा समापन सत्र में लाइफ शपथ दिलाई गई। इस कार्यशाला को सफल बनाने में कुंभपानी वन परिक्षेत्र अधिकारी एम एस मरावी, जमतरा वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉ.बलवंत सिंह केशवाल, महाविद्यालय की वरिष्ठ सह प्राध्यापक डॉ. पूजा तिवारी, सहायक प्राध्यापक डॉ साक्षी सहारे, अजीत सिंह गौतम, डॉ शशि उइके, मनोज जैन, सूर्यकांत शुक्ला, डॉ ज्योति राजौरिया, शिवानी सोनी, डॉ नीरज खंडागले, रामप्रकाश डेहरिया, समस्त स्टाफ एवम विद्यार्थियों का योगदान रहा।
Tags
शिक्षा समाचार