कुभंपानी बफरजोन के कर्मचारी हुए सम्मानित, टुरिया मे एम्प्लाई आफ दा मंथ मनाया गया
बिछुआ। पेेचं टाईगर नेशनल पार्क के टुरिया मे एम्पालाईज आफ दा मंथ के कार्यक्रम मे कुभंपानी बफरजोन एंव खमारपानी मे पदस्थ कर्मचारीयो को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश शासन कि ओर से पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के मुख्य अतिथि मे उपस्थित सचांलक जे देवा प्रसाद, उप सचांलक रजनीश सिंह, सह सचांलक बी.पी.तिवारी, परिक्षेत्र अधिकारी मारतंड सिंह मरावी की विशेष उपस्थित मे पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वाले देव आशीष डेहरिया, सजंय नामदेव, सारिका चौरासे, मदन पंद्रे, रज्जन मालवीय इनके शुभचिंतको ने प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई प्रेषित किया एंव उज्जवल भविष्य कि कमना किया।
Tags
विविध समाचार