मदरसा अरबिया अफजालुल उलूम के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जीता लोगों का दिल

मदरसा अरबिया अफजालुल उलूम के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जीता लोगों का दिल

केएमबी कुंदन पटेल
मान्धाता, प्रतापगढ़। विकास खण्ड क्षेत्र के ढ़ेमा गांव में मदरसा अरबिया अफजालुल उलूम का वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। समारोह की शुरुआत मदरसे के छात्र छात्राओं ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद गीत व नृत्य की उसके बाद नज़्म, लोकगीत, पढ़कर लोगों को आकर्षित किया। बच्चों की ओर से प्रस्तुत एकांकी व दुश्मन के बच्चों को पढ़ाना है इस नृत्य पर खूब वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि मो आरिफ एडवोकेट जिला पंचायत प्रतिनिधि व विशिष्ट अतिथि मौलाना शमसाद रहे। मुख्य अतिथि मो आरिफ एडवोकेट ने कहा कि मदरसो ने देश को एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी दिए हैं। इसी तरह के मदरसे ने हमारे देश को एपीजे अब्दुल कलाम जैसा बैज्ञानिक राष्ट्रपति दिया। इन्हीं बच्चों में से मेनहत करने वाला बच्चा एक दिन हमारे देश की रक्षा करते हुए बाडर पर मिलेगा। विशिष्ट अतिथि मौलाना शमसाद ने कहा कि इन्ही बच्चो की तरह मै भी एक मादरसे मे पढ़ कर आज मौलाना शमसाद बना हूं। आज तो बच्चो को पढ़ने के लिए डेक्स बेंच रहती है, मेरे बचपन में पढ़ने के लिए बैग के जगह पर झोला रहता था और डेक्स बेंच की जगह चटाई होती थी। आये हुए अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक मो अफसार अहमद ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन मास्टर मो सिद्दीक व हाफिज जैद। कार्यक्रम अलीसा बानो, सादब बानो, मुबस्सारीन बानो, अफरीन बानो, ताबिश, मो रेहान, मो फैजान, गुलशबा बानो, मो सुल्तान, तुबा बानो आलिया बानो, सबा बानो, इरम सबा आदि बच्चों ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर अमर सिंह यादव, अफसार अहमद एडवोकेट, सबीहुद्दीन, मास्टर महफूज सिद्दीकी, मो रिजवान, प्रेम वर्मा अफसार अहमद, प्रभाकर राय, जैनुल आब्दीन, कल्लन कुरैशी, मो साबिर, फकरे आलम, मो दिलशाद, मो कय्यूम, मो माबूद आदि लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال