तहसील परिसर मे भगवन भोलेनाथ के लिंग की प्राण प्रतिष्ठा, पूजापाठ के लिए नऐ मन्दिर का हुआ निर्माण
बिछुआ। सोमवार को तहसील परिसर मे महामण्डलेश्वर पंडित वैभव आलौनी जी के सानिध्य मे विधि-विधान पूर्वक भगवान भोलेनाथ के शिव लिंग कि स्थापना कि जा रही है। यहाॅ कार्यक्रम तीन दिवस मे सम्पन्न कराया जावेगा कार्यक्रम मे तहसील कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय के अधिकारी कर्मचारीयो एंव स्थानीय नगरवासियो के सहयोग से भव्य समारोह आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे मुख्य भुमिका मे राजा रानी का दायित्व सक्सेना परिवार एंव मोहल्ले के धार्मिक बंधुवरो के द्वारा भावविभोर भक्तिमय भाव से सम्पन्न कराया जा रहा है।
Tags
विविध समाचार