आदिवासी बहुल इलाके में धर्म संस्कृति एवं गोंडी गाथा का आयोजन
सिवनी। जिले के धनौरा के आदिवासी बाहुल्य के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरेली (थांवरी बड़ी) में 29 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक गोंडी धर्म संस्कृति कोया पूनेम धर्म दर्शन एवं गोंडी गाथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आदिवासी समाज को जागृत करने एवं आदिवासियों के अधिकार एवं धर्म से संबंधित गाथा का वर्णन पूनेमाचार्य तिरुमाल शंकर शाह इड़पाचे ग्राम टुटई व छपारा के द्वारा अपने मुखारविंद से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केवलारी विधायक ठा. रजनीश हरवंश सिंह होंगे। यह कार्यक्रम आदिवासी सगा समाज का बहुत बड़ा कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम को लेकर बरेली क्षेत्र के सगा समाज, युवा, बुजुर्गों एवं बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष तिरुमाल कमल सिंह परते ने बताया कि गांव में यह पहला आदिवासियों का कार्यक्रम है जो युवाओं में नई ऊर्जा लायेगा। कार्यक्रम कलश यात्रा 29 फरवरी को एवं पेन सुमरनी सुबह 7:30 से 9:00 तक प्रतिदिन होगी तथा लिंगो वाणी प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 1:00 से 4:30 तक होना सुनिश्चित हुआ है। रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रत्येक रात्रि 9:00 से गोंडवाना शंभू शेख डांस ग्रुप केवलारी एवं गोंडी गायक दिनेश शाह मर्सकोले द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सगा समाज को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु अपील की कि गई है।
Tags
विविध समाचार