रिटायर्ड डीआईजी पर लैंगिक अपराध का मुकदमा दर्ज, लटकी गिरफ्तारी की तलवार
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक रिटायर्ड डीआईजी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उन पर उन्हीं के किराएदार ने लैंगिक अपराध का मुकदमा दर्ज कराया है। केस दर्ज होने से पहले नगर कोतवाल, क्षेत्रधिकारी नगर और पुलिस अधीक्षक ने मामले की तहकीकात में पाया कि घटना सच्चाई को छू रही है।उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मुकदमा दर्ज भी हो गया है।पता चला है कि बच्चे का पिता महानगर में जीवकोपार्जन करता है। वह घटना की सूचना पर आज ट्रेन द्वारा सुल्तानपुर पहुंच रहा है। मामले में मुकदमा दर्ज होने से पहले बाल कल्याण समिति सुल्तानपुर की टीम ने पूरे मामले की पड़ताल करके शासन के अधिकारियों को भी अवगत कराया है। प्रकरण में 1090 से भी मॉनिटर हो रही है।
Tags
अपराध समाचार