विद्या विहार पब्लिक स्कूल बिछुआ में स्नेह वार्षिक महोत्सव का हुआ आयोजन
बिछुआ। नगर के विद्या विहार पब्लिक स्कूल बिछुआ में मंगलवार शाम वार्षिक स्नेह महोत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती, भारत माता की छायाचित्र का पूजन एवं माल्यापर्ण कर की गयी, नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा किये गए कार्यक्रम में देशभक्ति की झलक देखने को मिली। स्कूल के संचालक शैलेश चोपड़े ने वार्षिक महोत्सव में आये सभी अतिथियों एवं पालकों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने अपने स्कूल की सफलता का भी वर्णन किया। विद्या विहार स्कूल के बच्चो के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति प्रस्तुतियां वार्षिक स्नेह महोत्सव में दी गयी। बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियो ने सब का मन मोह लिया। इसके उपरांत बच्चों ने राम आएंगे गाने की धुन पर नृत्य कर पूरा प्रांगण को राममय कर दिया।
Tags
शिक्षा समाचार