प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना का वर्चुअल माध्यम से किया शिलान्यास
अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु 22.60 करोड़ रुपयों की सौगात दिया। अमेठी के गौरीगंज और निहाल गढ़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत के आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। परियोजना पूरी हो जाने पर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास होगा। केंद्र सरकार की ओर से रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दिलाए जाने को लेकर लगातार कवायद की जा रही है। सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 22.7 करोड़ रुपए की लागत से अमेठी रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए पूर्व में पीएम ने शिलान्यास किया था।स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल पर जिले के गौरीगंज और निहालगढ़ रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शामिल किया गया है। दोनों रेलवे स्टेशन को 22.60 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित कर आधुनिक संसाधनों एवं सुविधाओं से लैस किया जाएगा। आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल विधि से दोनों स्टेशनों पर प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास किया।
Tags
विविध समाचार