मीडिया संगठन म0प्र0 जिला छिन्दवाड़ा के सौजन्य से होली मिलन समारोह सम्पन्न
छिंदवाड़ा। बिछुआ में छिन्दवाड़ा के पूजा लान में मीडिया संगठन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पिता नरेंद्र साहू एवं भूत पुर्व सैनिक सिसोदिया, गया प्रसाद सोनी प्रदेश अध्यक्ष की विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र सफरजोनपुरी कवी ने अपनी कवीताओ से शमा बंधा। अशोक सोनी के द्वारा गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। पत्रकारो को मोमेंटो प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के विभिन्न विकास खण्ड से आए पत्रकारो को सम्मान देने का काम किया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी, महासचिव युनूस कुरैशी, प्रदेश संगठन मंत्री हेमराज मांडेकर, जिलाध्यक्ष मनेश साहू, अमीत सोनी, राजकुमार सोनी, पीटु साहू, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर, संभागीय संगठन मंत्री असलम खान, ब्लॉक अध्यक्ष श्रावण कामडे, मुकेश कुरेठ, अनिल सतनकर, संतोष नागेश, रत्नेश डेहरिया, हरिओम नेमा, राकेश चंद्रवंशी, अजय खौशी आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार