बिछुआ मन्दिर समिती ने शंकर वन धाम मंदिर में101किलो त्रिशूल भेट किया
बिछुआ। शिवरात्रि के महान पावन पर्व पर विश्व मंदिर समिति के द्वारा 101 किलो का त्रिशूल शंकर मंदिर धाम में अर्पित किया गया। बिछुआ माता मंदिर से ढोल बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए शंकर वन मन्दिर में सैकड़ो भक्तों के साथ पहुंचा। समिति द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। इस इस अवसर पर मंदिर समिति के सभी शिव भक्त मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार