अधिवक्ता नरेंद्र कुमार निषाद ने 11वीं बार रक्तदान कर कायम की मिशाल
केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर।अधिवक्ता नरेंद्र कुमार निषाद, ग्राम पंचायत वल्लीपुर विकास खंड कूरेभार द्वारा 27 वर्ष की अवधि में 11 वीं बार रक्तदान रचा इतिहास.
दिनांक 15 मार्च 2024 को होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी में भर्ती सविता निषाद पत्नी लाल बहादुर निषाद (पति एक पैर से दिव्यांग ) को 1620 दिनों के भीतर मछुआ कल्याण संस्थान के तत्वावधान में 11वीं बार रक्तदान में इतिहास रचकर नि:स्वार्थ समाजसेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया ।
इस महान कार्य के लिए मछुआ कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन सुलतानपुर पर पहुंच कर अधिवक्ता नरेंद्र निषाद को माला पहनाकर किया सम्मानित l
सम्मान करने वालों में संस्थान के कोषाध्यक्ष अनिल निषाद, संस्थापक हरिश्चंद्र निषाद (प्रबंधक श्रीराम शिक्षण संस्थान सैदपुर,सुल्तानपुर) की रही अग्रणी भमिका l
उक्त अवसर पर मछुआ कल्याण संस्थान के अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद, संतोष निषाद (प्रधान प्रतिनिधि कबरी), विनोद कुमार निषाद बरगदवा कुछमुछ, एडवोकेट उदय प्रकाश बौद्ध "संदीप", एडवोकेट निरंजन भारती "नीरू" आदि लोग उपस्थित रहे ।
Tags
विविध समाचार