11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आने से सहायक लाइनमैन की झुलसकर दर्दनाक मौत
केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। विश्वनाथगंज से छितपालगढ़ की 11हजार केवीए लाइन सही करते समय चपेट में आया सहायक लाइनमैन। करंट लगते ही खंभे से नीचे गिर गया लाइनमैन तो आसपास के लोग अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। विश्वनाथगंज पावर हाउस पर सहायक के पद पर कार्यरत था मृतक लाइनमैन।मृतक लाइनमैन मिथिलेश पटेल(22) पुत्र रामराज पटेल निवासी शेखूपुर रानीगंज का है। परिजन विश्वनाथगंज पावर हाउस पर शव रखकर कर रहे हंगामा। मौके पर मांधाता थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह एवं देल्हूपुर पुलिस है मौजूद। पावर हाउस में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से हुई है मौत। बुधवार की शाम लगभग 5 बजे हुआ हादसा। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथगंज पावर हाउस का है पूरा मामला।
Tags
विविध समाचार